वाई-फाई (Wi-Fi) से जुड़े स्वास्थ्य जोखिम

 वाई-फाई से जुड़े स्वास्थ्य जोखिम

WiFi

 वाई-फाई रेडियो तरंगों पर आधारित होता है, जिनकी फीक्वैंसी वैसी ही होती है, जैसी कि माइक्रोवेव की तरंगों की यह देखते हुए कि माइक्रोवेव क्या कर सकते हैं, जैसे कि चिकन नगेट्स के साथ, इसमें कोई हैरानी नहीं कि वाई-फाई के संपर्क में आना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होने को लेकर चिता व्यक्त की जा रही है। भाग्य से, वाई-फाई लगभग सर्वव्यापक तो है ही मगर उसकी तरंगों की तीव्रता ओवन्स में माइक्रोवेव्स के मुकाबले काफी कम होती है।

 कुछ लोग फिर भी चिंता जताते हैं कि इनका कहीं कमजोर प्रभाव वर्षों तक इनके संपर्क में रहने से नुक्सान पहुंचा सकता  है। अभी तक एक्सपर्ट यहां तक कि इनके दीर्घकालिक प्रभावों बारे तर्कसंगत सबूत खोजने में असफल रहे हैं। हालांकि वे सुझाव देते है कि इनके यदि कोई स्वास्थ्य जोखिम हैं भी तो वे काफी कमजोर हैं।


वीडियो देखने के लिए क्लिक करें 👉👉👉👉



Post a Comment

0 Comments

DMCA.com Protection Status