बरगद का पेड़ इतना बड़ा कैसे हो जाता है
बरगद का पेड़ इन दो देशों भारत और श्रीलंका में उगता है। बरगद के पेड़ के बीज आमतौर पर पक्षियों द्वारा अन्य दूसरे पेड़ों के ऊपर गिरा दिए जाते हैं। जब बीज नमी के कारण उगना शुरू करता है तो यह अपनी जड़ें हवा से नीचे जमीन तक पहुंचा देता है । धीरे धीरे जड़ें बढ़नी शुरू हो जाती हैं और उनमें से सहारे के लिए जड़ें फूट पड़ती हैं। यह जड़े धरती तक पहुंच कर नए पेड़ के तने का रूप ले लेती हैं। इनकी और जड़ें नीचे की ओर बढ़ती हैं और यह सिलसिला चलता रहता है। कुछ समय बाद यह पेड़ जिसने बरगद को सहारा दिया होता है, वह मर जाता है। श्रीलंका में एक ऐसा पेड़ है जिसके बारे में कहा जाता है कि उसके 350 विशाल तथा 3000 से भी अधिक छोटे तने हैं। बरगद का पेड़ इधर-उधर बिखराए गए बीजों से जड़ें नीचे की ओर भेजता है, जिससे पास का पेड़ के इर्द गिर्द उसके तनों का एक छोटा जंगल-सा बन जाता है।
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें 👉👉👉👉
0 Comments
If you have any doubt then you can comment us