दूसरे पेड़ को मारकर जीने वाला पेड़ (strangular)

 दूसरे पेड़ को मारकर जीने वाला पेड़

Strangular fig tree

 अंजीर की प्रजाति का एक खास पेड़ स्ट्रैंगलर के रूप में जाना जाता है। यह एक परजीवी पेड़ है । इसके फल गिलहरियां और पक्षी मजे से खाते हैं। उनके द्वारा किसी दूसरे हरे भरे पेड़ पर बैठ कर फल खाते समय स्ट्रैंगलर के बीज वहां गिरा दिए जाते हैं।

ये बीज पेड़ पर ही अंकुरित हो जाते हैं और देखते ही देखते इनका पौधा बढ़ने लगता है । इस पौधे की विशेषता है कि यह जैसे-जैसे पौधा बढ़ता जाता है, वैसे- वैसे पुराने पेड़ का अस्तित्व खत्म होने लगता है। इसका तना और टहनियां पुराने पेड़ के चारो ओर फैलती जाति है और धीरे धीरे इसकी जड़े जमीन तक पहुंच जाती है। जड़ें जमीन में पहुंच जाने के बाद पुराना पेड़ खत्म हो जाता है और एक नया पेड़ अपने अजीब आकार के साथ ही बढ़ता जाता है।


वीडियो देखने के लिए क्लिक करें 👉👉👉👉



Post a Comment

0 Comments

DMCA.com Protection Status