फाइबर ऑप्टिक्स का आविष्कार कहां हुआ।

 फाइबर ऑप्टिक्स (Fiber Optics) का आविष्कार कहां हुआ

Fiber optics cable

  फाइबर ऑप्टिक्स क्या आप ऐसी दुनिया की कल्पना कर सकते हैं जहां आप अपने दोस्त का भेजा हुआ वीडियो या अपने परिचितों के साथ वीडियो चैटिंग न देख सकें ? जाहिर है जब इंटरनैट की दुनिया नहीं थी तो ये सारी चीजें संभव नहीं थीं लेकिन फाइबर  ऑप्टिक्स के आने  बाद इंटरनैट की स्पीड बहुत बढ़ गई और दुनिया में क्रांतिकारी परिवर्तन आए। 

  नरिंद्र सिंह कपानी पंजाब के मोगा में जन्मे एक भौतिक विज्ञानी थे। दुनिया भर में इन्हें ऑप्टिक्स फाइबर का जनक माना जाता है 1955 से 1965 के बीच उन्होंने कई टैक्निकल पेपर (newspaper) लिखे । इनमें से एक पेपर 1960 में साइंटिफिक अमरीकन में प्रकाशित (published) हुआ था। इस पेपर ने फाइबर ऑप्टिक्स को स्थापित (Established) करने में मदद की थी।


वीडियो देखने के लिए क्लिक करें 👉👉👉👉




 

Post a Comment

0 Comments

DMCA.com Protection Status