सड़क के किनारे लगी लाइट को क्या कहते है।
सड़क के किनारे लगी इन लाइटों को रोड स्टड (Road stud) के नाम से जाना जाता है ये लाइट रात के समय रोशनी देते है। रात के अंधेरे में सही दिशा बताने के लिए इन लाइटों को लगाया जाता है। जिससे रात के अंधेरे में भी हम रास्तों को देख सकते है। दिन के उजाले में ये लाइट ऑटोमैटिक धूप से चार्ज होते है और अंधेरा होते ही लाइट जलने लगती है। जिससे रात में एक्सीडेंट होने के चांस कम हो जाते है। ऐसी एक लाइट की कीमत एक से डेढ़ हजार रूपए तक होती है। यह लाइट काफी मजबूत होती है और कई टन भारी वाहनों का वजन भी आसानी से सह सकती है।
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें 👉👉👉👉
0 Comments
If you have any doubt then you can comment us