यू.एस.बी. (USB) पोर्ट का आविष्कार किसने किया।

 यू.एस.बी. (USB) पोर्ट का आविष्कार किसने किया।

USB Port

 यू.एस-बी. यानी यूनिवर्सल सीरियल बस पोर्ट के अविष्कार से हमें इलैक्ट्रॉनिक डिवाइसों से जुड़ने में मदद मिली । इससे उस शख्स की भी जिंदगी बदल गई जिसने इसे बनाने में मदद की उस शख्स का नाम अजय भट्ट है। 1990 के दशक में अजय और उनकी टीम ने इस पर जब काम शुरू किया तो उस दशक के आखिर तक कम्प्यूटर कनैक्टिविटी के लिए यह सबसे अहम फीचर बन गया था। भारत में जन्मे अजय को इस मामले में सार्वजनिक तौर पर पहचान तब मिली जब 2009 में इंटेल के लिए एक टैलीविजन विज्ञापन आया इसके बाद गैर-यूरोपियन श्रेणी में 2013 में भट्ट को यूरोपियन इन्वैंटर अवॉर्ड से नवाजा गया।


वीडियो देखने के लिए क्लिक करें 👉👉👉👉



Post a Comment

0 Comments

DMCA.com Protection Status