घोड़ों की दिलचस्प बातें।
घोड़ों की 150 से ज्यादा नस्ले हैं। सबसे छोटी नस्ल फालाबेला है जो 75 सैंटीमीटर लम्बी होती है । सबसे बड़ी नस्ल शायर के नाम से जानी जाती है जो 170 सैंटीमीटर लम्बी और 900 से 1100 किलोग्राम वजनी होती है। घोड़ों के पास शानदार याददाश्त होती है। जन्म के बाद वे सुखद और अप्रिय अनुभवों को याद रख सकते हैं। शुतुरमुर्ग को छोड़कर धरती के किसी भी जानवर से ज्यादा घोड़े की आंखें बड़ी होती हैं । वे प्रत्येक आंख को अलग से घूमा सकते हैं। इस तरह घोड़े एक आंख से आगे और दूसरी आंख से पीछे की ओर देख सकते हैं । घोड़े की प्रत्येक आंख आधे गोलाकार में घूम सकती है।
जब घोड़े को पसीना आता है तो वह नमक छोड़ता है। इसे 97 ग्राम नमक रोजाना खाना पड़ता है तथा 38 से 45 लीटर पानी पीना होता है। सड़क पर चलने और दौड़ने के लिए घोड़ों के खुरों में नाल लगाई जाती है। सबसे बढ़िया नाल वह होती है जिसका वजन 230 ग्राम होता है और इसमें कम कीलें लगी होती हैं । घोड़े की आयु का पता इसके दांतों से लगाया जा सकता है।
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें 👉👉👉👉
0 Comments
If you have any doubt then you can comment us