आईए जाने नन्हे बोन्साई पेड़ क्या है।
बोन्साई एक छोटे पौधे की तरह किसी भी गमले या पात्र में उगाया गया पेड़ होता है। इसको विशेष तरह से उगाया जाता है ताकि यह एक बड़े आकार के पेड़ का ही छोटा रूप दिखाई दे। अधिकांश बोन्साई (छोटा पेड़) जापान में पैदा होते है लेकिन ये पेड़ विश्व बाहर में बेचे जाते है। एक बोन्साई पेड़ को कांट छांट करके आकृति दी जाती है तथा तारो की सहायता से बांधा जाता है ताकि सारी उम्र यह एक बौना बना रहे। बोन्साई पेड़ो को कम गहरे पात्र में बोया जाता है तथा उन्हें पौधे के लिए आवश्यक भोजन की आपूर्ति बहुत कम मात्रा में की जाती है। छोटे पौधे की ही टहनियों तथा जड़ो की कांट छांट की जाती है। टहनियों को तारो की सहायता से झुकाया तथा मोड़ा जाता है ताकि वयस्क पेड़ 50 सेंटीमीटर से अधिक लंबा न हो। पूरी तरह विकसित पेड़ एक बड़ी उम्र के गांठदार पेड़ की तरह दिखाई देता है।
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें 👉👉👉👉
0 Comments
If you have any doubt then you can comment us