दिल्ली से लंदन (Delhi to London) ले जाएगी ये बस ।

 दिल्ली से लंदन ले जाएगी ये बस ।

Bus from Delhi to London

 हम में से लगभग सभी ने कभी न कभी तो बस का सफर किया ही होगा। कई लोग तो रोज ही अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए बस का इस्तेमाल करते हैं परंतु एक बस सेवा ऐसी शुरू होने जा रही है जिसमें हजारों किलोमीटर की सैर की जा सकेगी। एडवैंचर्स ओवरलैंड नामक एक कम्पनी ने दिल्ली से लंदन (Delhi to London) के लिए फिर से बस सेवा को शुरू करने की घोषणा की है। यह सेवा सितंबर 2022 से अत्याधुनिक सुविधाओं की लग्जरी बसों से साथ शुरू होने की उम्मीद है। एक बार रूट को लेकर अंतिम फैसला होने के बाद यात्री 70 दिनों में लगभग 20,000 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए करीब 18 देशों की यात्रा कर सकेंगे।

15 लाख रुपए होंगे खर्च

इस बेहद लम्बे रोड ट्रिप पर जाने वालों के 15 लाख रुपए खर्च होंगे। बस में 20 सीटें होंगी, जिसमें प्रत्येक यात्री का अपना कैबिन होगा। इस राशि में विभिन्न देशों की सैर के लिए टिकट, वीजा और रहने से लेकर खाने-पीने जैसी सभी सेवाएं शामिल हैं। 46 साल में दूसरी बार होगा जब लोगों को सड़क मार्ग से दिल्ली से लंदन जाने का मौका मिलेगा।

कई देशों से होकर गुजरेगी यह बस

यह बस फ्रांस, म्यांमार,थाईलैंड, चीन और किर्गिस्तान से होकर गुजरेगी। वहीं इंग्लिश चैनल को पार करने के लिए क्रूज शिप का इस्तेमाल किया जाएगा।


 



Post a Comment

0 Comments

DMCA.com Protection Status