कीड़े खाने वाले पौधे (pitcher plant)।

कीड़े खाने वाले पौधे (pitcher plant)

Pitcher plant

 कुछ ऐसे भी पौधे होते हैं जो अपना भोजन खुद बनाते हैं मगर वे नाइट्रोजन की कमी को पूरा करने के लिए कीटों पर निर्भर रहते हैं । ऐसे पौधों को कीट भक्षी पौधे कहते हैं। ये पौधे अपना पोषण आंशिक रूप से जमीन, वातावरण और कुछ छोटे कीटों से पाते हैं । उदाहरण के तौर पर पिचर प्लांट, ब्लैडरवॉर्ट और सनड्यूज । पिचर प्लांट सबसे ज्यादा कीट भक्षी पौधा कहलाता है। इस पौधे का रंग बेहद आकर्षक होता है और इसका आगे का भाग मटके की तरह दिखता है। इसमें चिपचिपा द्रव्य होता है। पिचर प्लांट के ऊपर छोटे- छोटे फाइबर मौजूद रहते हैं जो कीटों को भीतर जाने देते हैं मगर उन्हें बाहर आने नहीं देते। जब कोई कीट पिचर प्लांट के भीतर आ जाता है तब वह मटके के जूस में मिल जाता है । उसके बाद एंजाइम उत्पन्न होते है और पौधा इन्हे पचा लेता है इस प्रकार ये पौधे अपना भोजन करते है ।


विडियो देखिए के लिए क्लिक करें 👉👉👉👉



Post a Comment

0 Comments

DMCA.com Protection Status