सांप की जीभ (snake's tongue) अंदर बाहर क्यू फड़फड़ाती है।

 सांप की जीभ अंदर बाहर क्यू फड़फड़ाती हैै।

Snake 🐍

 हमने कई बार ऐसा देखा है की सांप जीभ को अंदर बाहर करता रहता है तो हम सोचते है कि आखिर सांप ऐसा क्यों करता है। दरअसल सांप जब भी जीभ अंदर बाहर लेता है तो  वह हवा का स्वाद लेता है। सांप के मुंह में एक विषेश अंग होता है जिससे वह हवा का स्वाद लेता है। इसी अंग से सांप हवा के नमूनों की एक धारा को  अपनी अंदर बाहर होती जीभ से लेना चाहता है। सांप के इस अंग को जैकबसंस ऑर्गन कहते है। इस अंग के माध्यम से सांप को सुघने मदद मिलती है। जैकाबसंस ऑर्गन गीतिशील थैलियां होती है, जो एक साथ जुड़ी होती है और मुंह की छत से खुलती है। जब कभी भी सांप की जीभ मुंह से बाहर फड़फड़ाती है तो यह हवा से कैमिकल कणों को लेती है, उसके बाद जीभ के संकेत जैकबसंस ऑर्गन में भेजे जाते है, जो कैमिकल का स्वाद चख लेते है।


वीडियो देखने के लिए क्लिक करें 👉👉👉👉




Post a Comment

0 Comments

DMCA.com Protection Status