सबसे लंबी जुबान वाला व्यक्ति।
वैसे आमतौर पर किसी की भी जुबान जरूरत से ज्यादा लम्बी नहीं होती है लेकिन जुबान को लेकर हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल तमिलनाडु के तिरुथलंगल में रहने वाले 29 वर्ष के प्रवीण की जुबान आम लोगों से काफी ज्यादा लम्बी है। 10.8 सैंटीमीटर भरे लम्बी जुबान वाले प्रवीण का नाम बुक्स आफ रिकार्ड्स' में भी दर्ज हो चुका है।
यूनिवर्सिटी आफ एडिनबर्ग के अनुसार एक पुरुष की जुबान औसतन 8.5 सैंटीमीटर लम्बी हो सकती है । वही प्रवीण की जुबान इस औसत से 2.5 सैंटीमीटर ज्यादा लम्बी है। भारत में तो वह सबसे लम्बी जुबान वाले शख्स बन ही चुके हैं, उम्मीद है कि पूरी दुनिया में भी उनकी जुबान सबसे ज्यादा लम्बी होगी। रोबोटिक्स की पढ़ाई कर रहे प्रवीण हमेशा अपनी लम्बी जुबान से करतब दिखाते रहते हैं। कभी वह इससे अपनी नाक छू कर दिखाते हैं तो कभी अपनी कुहनी तक को छू लेते हैं। उनकी जुबान की लम्बाई इतनी ज्यादा है कि वह अपनी पलकों तक भी इसे पहुंचाने की कोशिश करते रहते हैं।
अब तक पैसे की कमी की वजह से प्रवीण गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स के लिए अप्लाई नहीं कर पाए हैं लेकिन उनका नाम लिमका बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज है और वह आधिकारिक तौर पर भारत में सबसे लम्बी जुबान वाले शख्स हैं।
0 Comments
If you have any doubt then you can comment us