इंटरव्यू के दौरान इन बातों का खास ध्यान रखें ।

 

इंटरव्यू के दौरान इन बातों का खास ध्यान रखें ।

Interview

 यह प्रतियोगिता का युग है। सफलता पाने के लिए निरंतर तैयार रहना होगा। यदि आपके प्रयत्न सही दिशा में लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए सही मार्गदर्शन के साथ अग्रसर हैं तो कोई कारण नहीं कि आप इच्छानुसार सफलता न पा सकें। अपनी मनचाही नौकरी पाने के लिए इंटरव्यू में अच्छा प्रदर्शन करना जरूरी है जिसके लिए आपको पहले से विशेष तैयारी करनी चाहिए।


निम्न बातों का ध्यान रखें।

(1) हाथ सीने से बांधकर या हाथ जेब में डालकर न बैठें। हाथ से पैन या चाबी आदि हिलाते हुए भी न बैठें। टेबल पर हाथ रख कर भी न बैठें। हाथ विश्राम अवस्था में अपने घुटने पर होना चाहिए।

(2) Interview के समय सीधे, सतर्क, सचेत और आत्मविश्वास पूर्ण स्थिति में बैठें । निराश न हों, तनाव, भय, घबराहट में आपको जो कुछ आता है उसका सही उत्तर नहीं दे पाएंगे।

(3) पैर पर पैर रख कर न बैठें।

(4) Interview के समय बनावटी न होकर साधारण रहें क्योंकि interview में अक्सर बनावटीपन खुल जाता है जो हमारे job पर प्रभाव डालता है।

(5) interviewer से आंखें न चुराए और न ही घूर कर देखें। और बातचीत के दौरान एक मुस्कान बनाए रखें, परंतु अकारण न हसें। नम्रता रखें।

(6) आपके मुंह से निकला प्रत्येक शब्द आपकी सफलता या असफलता के लिए महत्वपूर्ण भूमिका लिए रहता है।

(7) जो पूछा जाए उसी का उत्तर दीजिए। बढ़ा-चढ़ा कर या डींगें हांक कर उत्तर न दें।



 


 

Post a Comment

0 Comments

DMCA.com Protection Status