साबुन के बुलबुले कैसे बनाए।

 साबुन के बुलबुले कैसे बनाए।

bubbles

सामग्री : तार का एक टुकड़ा,जाइंट बबल मिक्सचर। 

शुरू करो : यहां दी गई आवश्यक सामग्री में जाइंट बबल बारे में पढ़ते ही तुम सोचने लगे होगे कि आखिर होता क्या है और कहां से मिलेगा? चिंता मत करो। इसे तुम अपने आप तैयार सकते हो और वह भी आसानी से। पांच गिलास पानी में एक गिलास तरल डिटर्जैंट और दो गलास ग्लिसरीन अच्छी तरह मिलाकर लो। जरूरत के हिसाब से इस मात्रा को इसी अनुपात में घटाया भी जा सकता है और बजट के हिसाब से ग्लिसरीन की मात्रा थोड़ी कम भी कर सकते हो क्योंकि यह तुम्हें कुछ महंगी पड़ सकती है परंतु इसकी कमी से तुम्हारे प्रयोग पर क्या प्रभाव पड़ेगा, इसके बारे में तुम्हें आगे स्वयं पता चल जाएगा। इस तरह तुम्हारा जाइंट बबल मिक्सचर तो तैयार हो गया। बस अब करना यह है कि तार को मोड़कर इसे एक बड़ा गोलाकार आकार दे दो और फिर इस गोल तार को बड़े से बर्तन में रखे जाइंट बबल मिक्सचर में डुबोकर निकाल लो। 

  तुम देखोगे कि तार के बीच साबुन की एक बहुत पतली सी परत बन गई है।बहुत सावधानी से तुम्हारे द्वारा इसके एक ओर से बीच में फूंक मारने के साथ ही गुब्बारे जैसा साबुन का एक बुलबुला तैयार हो जाएगा। एक-दो बार में सफलता न मिले तो निराश होने की जरूरत नहीं है। अभ्यास हो जाने पर तुम बड़े- बड़े बुलबुले बड़ी आसानी से बना लोगे।


कैसे बन जाते हैं बुलबुले

पानी में अणुओं का आपसी खिंचाव उसी समय कम हो जाता है, जब इसमें साबुन मिलाया जाता है। बस इसी वजह से पानी की सतह की लोच बढ़ जाती है जिसके फलस्वरूप बड़े-बड़े बुलबुले बनाना मुश्किल नहीं रह जाता। साथ ही ग्लिसरीन की मौजूदगी बड़े से बड़े बुलबुलों को जल्दी फूट जाने से बचाए रखती है जिससे ये लम्बे समय तक टिक जाते हैं।

Post a Comment

0 Comments

DMCA.com Protection Status