यहां दो राज्यों में खड़ी होती है ट्रेनें ।
भारत में एक रेलवे स्टेशन 2 राज्यों का हिस्सा है। इस अनोखे रेलवे स्टेशन का नाम है नवापुर रेलवे स्टेशन है यह महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में आता है मगर इसका जो रेलवे स्टेशन है वो महाराष्ट्र के साथ-साथ गुजरात का भी हिस्सा है। महाराष्ट्र और गुजरात बॉर्डर इस स्टेशन को बीचोबीच से काटता है सबसे मजेदार बात यह है की प्लेटफॉर्म पर जिस जगह से बॉर्डर गुजरता है, वहीं एक लकड़ी की बेंच मौजूद है। दोनों राज्यों की सीमा इस बेंच को भी बांटतें हुए गुजरती है। जिसका अर्थ है कि आधी बेंच महाराष्ट्र में है जबकि आधी बेंच गुजरात का हिस्सा है इसके अलावा स्टेशन और प्लेटफार्म पर खड़े होने वाली अन्य चीजों का भी राज्यों के हिसाब से बटवारा हो चुका है ये रेलवे स्टेशन 800 मीटर की लंबाई में है जिसमे 500 मीटर गुजरात में है और बाकी 300 मीटर महाराष्ट्र में है यही कारण है की इस रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की अनाउसमेंट अंग्रेजी ,हिंदी, मराठी और गुजराती में होती है।
टिकट काउंटर और रेलवे पुलिस का स्टेशन महाराष्ट्र के नंदूरबार जिले में है जबकि स्टेशन मास्टर का ऑफिस वेटिंग रूम और वाशरूम गुजरात के तापी जिले आता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस स्टेशन पर राज्य के प्रतिबंध से जुड़े नियम भी लागू होते है यानी गुजरात वाली साइड पर शराब पीने पर प्रतिबंध है। जबकि महाराष्ट्र वाली साइड पर पान मसाला और गुटका बैन है।
0 Comments
If you have any doubt then you can comment us