दुनिया में इन 5 देशों की आर्मी सबसे खतरनाक
आपने दुनिया में कई तरह की आर्मी देखी होगी पर क्या आप जानते है सबसे खतरनाक आर्मी किस देश की है। जिसे जितना लगभग नामुमकिन है तो चलिए आज के पोस्ट में जानते है की सबसे खतरनाक आर्मी वाला देश कौन सा है।
(1) अमेरिका
दुनिया में सबसे पावरफुल सेना अमेरिका की मानी जाती है क्युकी यूएस आर्मी के पास 8848 टैंक, 15,893 एयरक्राफ्ट और 72 सबमरीन है वहीं सेना में 14,00,000 सैनिक है साथ ही इसका बजट 601 बिलियन डॉलर है।
(2) रूस
सेना के मामले में दूसरा नंबर रूस का है रूस की सेना के पास 15,598 टैंक है,जबकि 3,429 एयरक्राफ्ट है और 44 सबमरीन है वही रूस की सेना में 766,055 सैनिक है। रूस की सेना का बजट 84.5 बिलियन डॉलर है।
(3) चीन
वहीं तीसरे स्थान पर चीन है चीन की सेना में 9,150 टैंक , 2,860 एयरक्राफ्ट और 67 सबमरीन भी है। चीन की सेना में 23,33,000 सैनिक है जो अमेरिका और रूस दोनो से भी ज्यादा है साथ ही इसका बजट 216 बिलियन डॉलर है।
(4) भारत
चौथे स्थान पर भारत है अगर भारत की बात करें तो भारतीय सेना का बजट 50 बिलियन डॉलर है। भारतीय सेना में 13,25,000 सैनिक है , जो रूस से भी ज्यादा है वही सेना के पास 6464 टैंक, 1905 एयरक्राफ्ट और 15 सबमरीन है।
(5) जापान
पांचवे स्थान पर है जापान और जापान की सेना का बजट 41.6 बिलियन डॉलर है। जापान की सेना में 2,47,173 सैनिक है सेना के पास 678 टैंक है और 1613 एयरक्राफ्ट के साथ 15 सबमरीन है।
0 Comments
If you have any doubt then you can comment us