रंग बदलने वाली कार ।
लग्जरी वाहन निर्माता कम्पनी B.M.W ने अपनी कारों के लिए एक नई खासियत पेश की है इससे एक बटन दबाने भर से ही कार का रंग बदला जा सकता है। कम्पनी ने I.X Flow नामक एक नई कार का शुरूआती रूप दिखाया है। यह कार अपने रंग को काले से सफेद या काले और सफेद के कई रूपों में बदलने के लिए Electro Phoretic Technology का उपयोग करती है।
गाढ़े से हल्के रंग में बदलने वाले इस फीचर से गर्म इलाकों में ड्राइविंग करने वालों को खास मदद मिलेगी क्योंकि हल्के रंग से कार के अंदर तापमान कम रहेगा। कम्पनी ने एक ई-इंक कम्पनी के साथ मिल कर इस टैक्नोलॉजी को विकसित किया है जो Kindle E-book reader में पहले से ही इसका उपयोग करती है। यह टैक्नोलॉजी कार की बॉडी को ढकने वाले आवरण के रूप में काम करता है। आवरण में अलग-अलग रंग के पिगमैंट्स होते हैं जो एक्टिव किए जाने पर सतह के ऊपर आ जाते हैं, जिससे रंग बदल जाता है।
0 Comments
If you have any doubt then you can comment us