12 साल की उम्र में ये लड़का कैसे बना करोड़पति।
12 साल की उम्र के अधिकतर बच्चे केवल खेल-कूद पर ही ध्यान देते हैं और जेब खर्च के लिए माता- पिता पर निर्भर होते हैं लेकिन सोचिए कि महज 12 साल की उम्र में कोई लड़का👦 करोड़ों का मालिक बन जाए, वह भी खुद के कमाए हुए पैसों से। तो आपको थोड़ा अजीब लगेगा की यहां पूरी जिंदगी भर काम करे तो भी इतना पैसा नही हो पाता तो इसने कैसे किया।
यह कहानी नहीं है 12 साल की उम्र में एक बच्चे ने करोड़ों की कमाई कर ली है और इसका नाम बेन्यामिन अहमद है, जो ब्रिटेन का कहने वाला है। दिलचस्प बात है कि बेन्यामिन ने केवल 5 साल की उम्र में ही कोडिंग 💻 ( कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर ) सीखना शुरू कर दिया था। आज इसकी वजह से ही वह करोड़ों का मालिक है। दरअसल, बेन्यामिन ने एक व्हेल थीम 🐋 का N.F.T कलैक्शन रिलीज किया जो कुछ ही घंटों में बिक गया। इसके लिए ही उसे लगभग 1 करोड़ रुपए 💰 कमाए। इसके बाद उसके बाकी N.F.T भी काफी सफल हुए और कुछ ही महीनों में उसने लगभग 8 करोड़ रुपए तक कमाई कर ली । इस तरह से बेन्यामिन 12 साल की उम्र में अब तक कुल 30 करोड़ रुपए से भी ज्यादा कमा चुका है।
क्या है N.F.T
NFT को अगर सरल शब्दों में बताया जाए तो यह एक तरह को डिजिटल संपत्ति होती है जैसे कि कोई इमेज आदि। इनकी खास बात होती है कि इन्हें खरीदा और बेचा जा सकता है।
0 Comments
If you have any doubt then you can comment us