आग 🔥लगने पर क्या करें।

  आग 🔥लगने पर क्या करें।

Fire 🔥

 आजकल कई ऐसी  घटनाएं होती है , जिसमे ज्यादतर वजह आग ही होती है। अगर आप भी ऐसी जगह पर है, जहां आग लग जाए तब याद रखें आग लगने की स्थिति में ज्यादातर मौतें शरीर में धुआं जाने से  होती हैं,जबकि  आग से  जलने के कारण कम होती हैं, क्योंकि आग की स्थिति में हम लोग धैर्य से काम नहीं लेते और इधर-उधर भागने लगते हैं। भागने से हमारी सांसें  तेज हो जाती हैं जिस कारण बहुत सारा धुआं फेफड़ों में प्रवेश कर जाता है और हम बेहोश होकर जमीन पर गिर जाते हैं तथा फिर आग की लपटों में घिर जाते हैं। इसलिए आग लगने की स्थिति में ये सुरक्षा उपाय अपनाएं :

(1) भगदड़ न मचाएं और अपने होश कायम रखें, ताकि आप अपने साथ ही दूसरों की मदद कर सकें।

(2) नाक पर  गीला रुमाल या गीला मोटा  कपड़ा बांधे तथा फर्श पर लेट जाएं।

(3) यदि आप किसी कमेे में बंद हों तो उसके खिड़की - दरवाजे बंद कर दें तथा उनके नीचे या ऊपर या कहीं से भी धुआं  आने की  संभावना हो  तो उस जगह को भी गीले कपड़े से सील कर दें।

(4) आसपास के लोगों से भी ऐसा ही करने को कहें।

(5) अग्निशामक 🚒 (fire brigade) की सहायता की प्रतीक्षा करें। याद रखें अग्निशामक दल वाले प्रत्येक कमरे की जांच करते हैं और वे फंसे हुए व्यक्तियों को ढूंढ लेंगे।

(6) यदि आपका मोबाइल काम कर रहा हो तो आप लगातार 100 (पुलिस) , 101 (एंबुलेंस) या 102 (दमकल -- आग बुझाने वाली गाड़ी) पर मदद के लिए कॉल 📱 करते रहें। उन्हें आप अपने स्थान की जानकारी भी दें। वे आपतक सबसे पहले पहुंचेंगे।

(7) अगर आपको आसपास खिड़की 🚪 या खुली जगह दिखे तो लोगो को आवाज लगाए

(8) आप जहां पर भी हो वहां देखें की बाहर जाने का कोई दूसरा रास्ता तो नही है

 कुछ इन तरीकों से आप आग से बच सकते है।




 


  

Post a Comment

0 Comments

DMCA.com Protection Status