Makeup Artist में Career कैसे बनाए।
हर सुंदर चीज हमारी आंखों को अच्छी लगती है। ऐसे ही लोगों को सुंदर दिखाने का काम मेकअप आर्टिस्ट का होता है। मेकअप आर्टिस्ट डिमांड के अनुसार वैसी लुक्स देते हैं जो पहले कभी नहीं आई हो । चाहे शादी हो या कोई पार्टी अथवा ग्लैमर वर्ल्ड हर जगह अच्छी लुक्स की जरूरत होती है इसलिए लोग अपनी लुक्स को लेकर ज्यादा जागरूक रहते हैं।
इन्हीं वजहों से मेकअप आर्टिस्ट आज एक उम्दा प्रोफेशन बन चुका है। जहां विभिन्न विज्ञापन संस्थाओं, फिल्म इंडस्ट्री, फैशन शो में काम करने वाले लोगों को लुक देने के लिए मेकअप आर्टिस्ट को नियुक्त किया जाता है।बॉलीवुड में कुछ ऐसे नामचीन मेकअप आर्टिस्ट हैं जिन्होंने अलग-अलग फिल्मों में अलग अंदाज में लुक्स को पेश कर अपनी रचनात्मकता दिखाई है।
मेकअप आर्टिस्ट की भूमिका :
बॉलीवुड में खूबसूरत दिखने वाले अभिनेता एवं अभिनेत्रियों की चमक, ग्लैमर हमेशा से ही दर्शकों को प्रभावित करती है। फिल्म में कुछ ऐसे भी पात्र तैयार किए जाते हैं, जिनकी लुक्स विचित्र अंदाज में पेश की जाती है। इन सारी लुक्स को एक मेकअप आर्टिस्ट ही तैयार करता है। उसका काम ब्यूटीपार्लर से होकर ही गुजरता है। इसमें फर्क इतना होता है कि मेकअप आर्टिस्ट ओवरऑल मेकअप एवं लुक्स तैयार करते हैं । सुंदर दिखने की चाहत व्यक्तिगत रुचि से लेकर व्यावसायिक कौशल भी बन चुकी है, लिहाजा मेकअप करना शौक भी हो सकता है और एक कामयाब करियर भी।
मेकअप का बदलता ट्रैंड :
फैशन की दुनिया में हर रोज कुछ न कुछ बदलता रहता है। कभी ड्रैस स्टाइल तो कभी फुटवियर स्टाइल तो कभी ज्वैलरी का डिजाइन। ऐसे में ड्रैस के साथ मेकअप की दस्तूर भी कुछ अलग ही है। लाइट मेकअप, हैवी मेकअप के साथ मौसम के अनुसार भी मेकअप करने एवं इसके हिसाब से लुक्स देने का प्रचलन हो गया है।
प्रोस्थेटिक मेकअप :
प्रोस्थेटिक मेकअप एक प्रक्रिया है जिसकी मदद से मॉल्डिंग तकनीक का प्रयोग करके फिल्म के किसी व्यक्ति या जीव या एलियन का चेहरा तैयार किया जाता है। प्रोस्थेटिक मेकअप का इस्तेमाल फिल्मों व थिएटर में होता है। अगर कोई अजीब कैरेक्टर बनाना है जो उसको इस मेकअप तकनीक की मदद से तैयार किया जाता है फिल्मों व टी.वी. सीरियल में बॉडी का पार्ट कटा हुआ दिखाना है तो यह प्रोस्थेटिक मेकअप की मदद से ही तैयार किया जाता है। जैसे फिल्म 'चाची 420' फिल्म और धारावाहिक CID में प्रोस्थेटिक तकनीक का काफी इस्तेमाल किया गया था। अगर हम ट्रेनिंग की बात करें तो काफी संस्थान हैं जो इस तरह के ट्रेनिंग कोर्स ऑफर करते हैं।
जरूरी हुनर
(1) विजुअलाइजेशन की क्षमता।
(2) देर तक टिक कर काम करने की क्षमता।
(3) शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट।
(4) रंग एवं उसके असर की बारीक समझ।
(5) फैमिलियर बिहेवियर।
(6) बिना बोर या थके मनपसंद लुक देने की कला।
(7) बदलते स्टाइल एंड ट्रैंड से अपडेट रहना।
(8) खुद को आकर्षक बनाकर रखना।
(9) नई तकनीक,हेयर स्टाइल और कॉस्मैटिक प्रोडक्ट्स की जानकारी रखना।
(10) फेस और हेयर की अच्छी समझ क्योंकि सबसे ज्यादा एक्सपैरिमैंट बालों पर ही होते हैं।
योग्यता :
एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास होना चाहिए। हालांकि, इस क्षेत्र में तभी आएं आप में मेकअप लुक को लेकर काम करने की रुचि हो। एक मेकअप आर्टिस्ट के लिए शैक्षणिक योग्यता ज्यादा मायने नहीं रखती। इस प्रोफेशन में पैर जमाने एवं उम्मीद से बेहतर करने के लिए प्रोफेशनल कोर्स करना अधिक फायदेमंद होगा। मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं है, आप शारीरिक व मानसिक रूप से फिट हों। एक बार इंडस्ट्री का हिस्सा बन जाने के बाद से आप कोई एक्सक्यूज नहीं दे पाते इसलिए अपने फिटनैस लैवल को चैक करके की इसे करियर के रूप में अपनाएं।
संभावनाएं :
ब्यूटी इंडस्ट्री, होटल, इंस्टीट्यूट्स, फैशन इंडस्ट्री, टी.वी. एंड फिल्म इंडस्ट्री आदि में जॉब के लिए बेशुमार सम्भावनाएं हैं। इसके अलावा न्यूज चैनलों में भी मेकअप आर्टिस्ट की डिमांड रहती है। बतौर फ्रीलांसर भी इस फील्ड में बहुत सारे काम किए जा सकते हैं।
0 Comments
If you have any doubt then you can comment us