Aadhaar Card गुम हो जाए / Aadhaar Number भी भूल जाए तो ऐसे में आधार नंबर कैसे पता करें ?

 आधार कार्ड गुम हो जाए और आधार कार्ड का नंबर भी भूल जाए तो ऐसे में आधार नंबर कैसे पता करें ?

Aadhaar Card

आज के पोस्ट में हम जानेंगे की, अगर आपका आधार कार्ड गुम हो जाता है और आधार नंबर भी याद नहीं रहता है तो ऐसे में आधार नंबर कैसे पता करें, तो चलिए जानते है।


नीचे दिए गए इन स्टेप को फॉलो करें 👉


Step 1

Aadhaar Card

सबसे पहले Chrome में जाए और यहां पर सर्च करें UIDAI आप इस Link 👉 से भी डायरेक्ट जा सकते है। सर्च करने के बाद आपके सामने यह वेबसाइट दिख जाएगी तो आप इस वेबसाइट पर एक बार क्लिक करें।


Step 2

Aadhaar Card

क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा तो आप इसे Scroll करके नीचे आए, यहां पर आपको Verify an Aadhaar Number का यह ऑप्शन दिख जाएगा। इस ऑप्शन पर एक बार क्लिक करें।


Step 3

Aadhaar Card

क्लिक करने के बाद आपके सामने फिर एक पेज ओपन होगा। फिर इसे Scroll करके नीचे आए, यहां पर आपको Retrieve EID / Aadhaar Number का यह ऑप्शन दिख जाएगा इस पर एक बार क्लिक करें।


Step 4

Aadhaar Card

यहां पर आपको दो ऑप्शन दिख जाएगा। एक Aadhaar Number और दूसरा Enrolment ID

  •  आप पहले वाले ऑप्शन पर क्लिक करें इसके बाद यहां पर आपको अपना Name enter करना है।
  •  नीचे वाले बॉक्स में आपका आधार कार्ड से जो भी Mobile Number रजिस्टर है उसे enter करें अगर आपका Email ID रजिस्टर है तो आप उसे भी enter कर सकते हैं ऑप्शन के तौर पर।
  •  इसके बाद आपको जो Captcha दिख रहा है उसे देखकर box में fill करें।
  •  Send OTP वाले बटन पर क्लिक करें।
  •  इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, आप उसे यहां पर enter करें। इतना करते ही आपके मैसेज बॉक्स में एक मैसेज आएगा। उसमें आपका आधार नंबर दिख जाएगा। तो कुछ इस तरीके से आप अपना आधार नंबर पता कर सकते हैं।


वहीं पर अगर आपके पास Registered Mobile Number नहीं है, या फिर रजिस्टर मोबाइल नंबर गुम हो गया है तो ऐसे में आप इस स्टेप को फॉलो करें :-

Aadhaar Card

  1. आपको अपने Nearest Aadhaar Centre जाना होगा। अगर आपको आपके nearest में कौन सा आधार सेंटर है नहीं पता है, तो आप इस Link 👉 पर क्लिक करके अपने Nearest आधार केंद्र के बारे में पता कर सकते हैं।
  2. आधार सेंटर जाने के बाद वहां पर आपको बताना होगा कि आपका आधार कार्ड गुम हो गया है और आपके नंबर भी याद नहीं है, तो वहां के लोग आपके fingerprint को स्कैन करेंगे और iris को स्कैन करेंगे।
  3.  अगर आपका डाटा मैच करता है तो आपको आधार नंबर बता दिया जाएगा। अगर आप चाहे तो वहां से डुप्लीकेट आधार कार्ड को भी जनरेट करवा सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ पैसे देने होंगे तो कुछ इस तरीके से आप अपने आधार कार्ड का नंबर पता कर सकते हैं या फिर नया आधार कार्ड ले सकते हैं।

आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं 👉



Post a Comment

0 Comments

DMCA.com Protection Status