अब WhatsApp से बुक करें Ubar, Metro और Grocery के समान
आज के पोस्ट में हम जानने वाले हैं, कुछ ऐसी सर्विस के बारे में जो सर्विस आप व्हाट्सएप के जरिए ले सकते हैं। और इसके लिए आपको किसी भी Third Party Application की जरूरत नहीं पड़ेगी, तो चलिए जानते हैं।
व्हाट्सएप से बुक करें Ubar
Ubar का नाम आपने जरूर सुना होगा। यह कंपनी Cab सर्विस देती है यानी कि आप Ubar के Cab का इस्तेमाल करके एक जगह से दूसरी जगह पर जा सकते हैं। और अगर आपको Ubar से कैब बुक करना है, तो इसके लिए आपके Ubar के एप्लीकेशन को डाउनलोड करना पड़ता है लेकिन अब आप बिना एप्लीकेशन डाउनलोड किए भी इस काम को कर सकते हैं। इसके लिए आपको Ubar के इस नंबर 7292000002 को अपने व्हाट्सएप में Add करना होगा और ऐड करने के बाद आप चैट करके आसानी से अपने लोकेशन शेयर करके ,कैब बुक कर सकते हैं।
व्हाट्सएप से बुक करें Delhi Metro Ticket
अगर आप दिल्ली में रहते हो, तो ऐसे में आप मेट्रो से ट्रैवल जरूर करते होंगे ऐसे में टिकट बुक करने के लिए आप किसी App का इस्तेमाल करते होंगे या फिर Counter से टिकट बुक करते होंगे। लेकिन अब आपको टिकट बुक करने के लिए इन Application पर डिपेंड नही रहना होगा।
अब आप दिल्ली मेट्रो की टिकट व्हाट्सएप के जरिए बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने व्हाट्सएप में इस नंबर 9650855880 को Add करना होगा और आप चैट के जरिए दिल्ली मेट्रो के टिकट बुक कर सकते हैं।
व्हाट्सएप से बुक करें Grocery के समान (Jiomart)
आज के समय में अगर आप देखेंगे तो लगभग सभी चीज Online हो गए है यानी कि आपको कोई भी सामान मंगाना हो, तो आप Online मंगाना पसंद करते है। ऐसे में आप व्हाट्सएप के जरिए Grocery के सामान भी मंगा सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी प्रकार के App को डाउनलोड नहीं करना पड़ेगा और इसके लिए आपको JioMart के इस नंबर 7977079770 को अपने व्हाट्सएप में Add करना होगा और आप चैट के जरिए किसी भी प्रोडक्ट को आसानी से व्हाट्सएप के जरिए Online Order कर सकते हैं।
इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको काफी इनफॉर्मेशन मिली होगी और आप भी व्हाट्सएप पर इस service का इस्तेमाल कर सकते है। तो आपको यह पोस्ट कैसा लगा, हमें कमेंट में जरूर बताएं।
0 Comments
If you have any doubt then you can comment us