ऐसे पासवर्ड को कोई भी कर सकता है Crack

ऐसे पासवर्ड को कोई भी कर सकता है Crack

Password

 आज के पोस्ट में मैं आपको कुछ ऐसे पासवर्ड के बारे में बताने वाला हूं, जो कि दुनिया में काफी लोग इस्तेमाल करते हैं और इस पासवर्ड को बहुत ही आसानी से Crack किया जा सकता है।

आज के समय में आप कई सारे सोशल मीडिया अकाउंट का इस्तेमाल करते होंगे और इसे Secure रखने के लिए एक पासवर्ड होता है जो कि आपके अकाउंट को Secure रखता है। अगर आपका पासवर्ड किसी और के हाथ में लग जाए तो आपके अकाउंट का गलत इस्तेमाल कर सकता है। ऐसे में कई ऐसे पासवर्ड है जो कि ज्यादा लोग उसको इस्तेमाल करते हैं और इस पासवर्ड को आसानी से क्रैक भी किया जा सकता है।

Common Password

अगर आप भी इस टाइप के पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आज ही अपने पासवर्ड को चेंज करें वरना कभी भी आपके अकाउंट को कोई भी हैक कर सकता है। 

इस टाइप के पासवर्ड का इस्तेमाल करने का एक सिंपल सा यह कारण है कि ऐसे पासवर्ड काफी ज्यादा आसान होते हैं और इन्हें याद भी रखना काफी ज्यादा आसान होता है। इसलिए इस टाइप के पासवर्ड ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं।


इस तरह बनाएं एक Strong Password 

Alphanumeric password

अगर आप भी सोच रहे हैं कि किस टाइप का पासवर्ड बनाएं जिसे आसानी से Crack नहीं किया जाए। ऐसे में आपको alphanumeric password का इस्तेमाल करना चाहिए। इसमें कुछ Letters (A,B ,C) , कुछ Numbers (1,2,3) और कुछ Special Characters (#,$,=) होते हैं। इन सभी का Combination बनाके एक Strong Password बनाया जा सकता है आप Example के तौर पर यह पासवर्ड देख सकते हैं जैसे,Pass :- @Raju509

यह एक alphanumeric password है यानी कि इसमें सब का कंबीनेशन होता है और इसे आसानी से क्रैक करना बहुत मुश्किल है। अगर आप इस टाइप के पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपका अकाउंट काफी ज्यादा Secure रहेगा और इसे आसानी से Hack नहीं किया जा सकता है।

आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कॉमेंट में जरूर बताएं।


Post a Comment

0 Comments

DMCA.com Protection Status