एक WhatsApp में चलाएं 2 Accounts

एक WhatsApp में चलाएं 2 Accounts

WhatsApp Features

आज के पोस्ट में हम जानने वाले हैं। व्हाट्सएप के कुछ ऐसे फीचर्स के बारे में, जो कि व्हाट्सएप पर नए आए हैं।

कुछ समय पहले अगर आपको व्हाट्सएप पर 2 अकाउंट का इस्तेमाल करना होता था, तो ऐसे में आपको Clone App का इस्तेमाल करना पड़ता था यानी कि एक Whatsapp App और दूसरा व्हाट्सएप का Clone App। लेकिन व्हाट्सएप पर एक नया अपडेट आया है। जिसके जरिए आप एक ही व्हाट्सएप में Multiple Accounts का इस्तेमाल कर सकते हैं यानी कि एक व्हाट्सएप में दो अकाउंट चला सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी Third Party Clone App को इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है, तो चलिए इसे डिटेल में जानते हैं।


एक व्हाट्सएप में चलाएं 2 Account

WhatsApp Features

  1. सबसे पहले अपने व्हाट्सएप को Open करें और अगर आपका व्हाट्सएप Update नहीं हुआ है तो आप उसे Update कर ले।
  2. व्हाट्सएप ओपन करने के बाद आपके ऊपर राइट साइड में 3 dot दिखेगा, उसपर क्लिक करें और वहां से सेटिंग में क्लिक करके अंदर जाए।
  3. Setting में जाने के बाद आप देखेंगे राइट साइड में ऊपर एक आइकन के जैसा ऑप्शन दिख जाएगा, तो आप उसपर क्लिक करें।
  4. जैसे ही आप इस आइकॉन पर क्लिक करेंगे। यहां पर आपको Add Account का ऑप्शन दिख जाएगा यानी कि आप यहां से दूसरे मोबाइल नंबर से अपना एक और व्हाट्सएप का अकाउंट बना सकते हैं। और इस ऑप्शन के जरिए आप अपने व्हाट्सएप में एक साथ दो अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

तो आप समझ गए होंगे, कि व्हाट्सएप में एक साथ दो अकाउंट का इस्तेमाल कैसे करें। अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा, तो हमें कमेंट में जरूर बताएं।

Post a Comment

0 Comments

DMCA.com Protection Status