Mobile चोरी हो जाए तो क्या करें ?

 Mobile चोरी हो जाए तो क्या करें ?

Lost Phone
आज के पोस्ट में हम जानेंगे कि मोबाइल चोरी होने पर क्या करें तो चलिए जानते हैं। जब आपका फोन चोरी हो जाए, तो आप इन स्टेप को फॉलो करें।


सबसे पहले सिम कार्ड को ब्लॉक करें।

Lost Phone
मोबाइल चोरी होने के बाद आपको सबसे पहले सिम कार्ड को Block करना है। क्योंकि आपके सिम कार्ड से आपके Bank a/c, Aadhaar Card या फिर दूसरे Document लिंक होते हैं। ऐसे में अगर किसी के हाथ में आपका सिम कार्ड लग जाता है। तो वह उसका गलत इस्तेमाल कर सकता है इसलिए आपको सबसे पहले अपने सिम कार्ड को ब्लॉक कराना चाहिए। इस Sim Card कार्ड को आप बाद में Unblock भी करवा सकते हैं। जब आप नया सिम कार्ड लेंगे तब आप यह काम कर सकते हैं।

सिम कार्ड को ब्लॉक करने के लिए आपके पास जिस भी टेलीकॉम का सिम है, उस टेलीकॉम (Airtrl, Jio, Vi) के Customer Care पर कॉल करें। और Sim Card को Block कराएं।

👉 Block Sim Card Online (Jio)

👉Block Sim Card Online (V!)


पुलिस स्टेशन में मोबाइल चोरी होने का कंप्लेंट करें।

Police Complaint
सिम कार्ड को ब्लॉक करने के बाद आपको अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाना होगा और वहां जाने के बाद आपको डिटेल देनी होगी जैसे की, फोन कहां चोरी हुआ, फोन का Model, IMEI Number आदि । इससे पुलिस को आसानी होगी आपको फोन को ट्रैक करने में।


मोबाइल चोरी होने का ऑनलाइन Complaint भी करें।

CEIR Website
आपको अपने मोबाइल के चोरी होने की Complaint ऑनलाइन भी करना चाहिए। ऐसा इसलिए करना चाहिए क्योंकि इससे आपके मोबाइल को Online भी ट्रेस किया जाएगा। और यह Website जो मैं आपको बताने वाला हु। इस वेबसाइट के जरिए आप आसानी से Complaint कर सकते हैं और इस वेबसाइट के जरिए आप अपने फोन को Block भी करवा सकते हैं। जिससे कि आपका फोन का कोई भी इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। अगर आपका फोन मिलता है, तो आप इस वेबसाइट के जरिए आसानी से Unblock भी करवा सकते हैं। वेबसाइट पर जाने के लिए इस 👉 Complaint Online पर क्लिक करें।


आप खुद भी ट्रेस कर सकते हैं अपने मोबाइल को।

Find My Device App
अगर आपको अपने मोबाइल का Email ID और उसका Password याद है तो आप इसे आसानी से ट्रेस भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको 👉 Google Find My Device नाम की इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना होगा। आप इसे Play Store से Install कर सकते हैं।

इस ऐप को इंस्टॉल करने के बाद आपका जो फोन चोरी हो गया था। उसके Email ID और Password से इस एप्लीकेशन में लॉगिन करें। Login होने के बाद आप यहां से अपने Data को Erase कर सकते हैं, सामने वाले चोर को एक अलर्ट मैसेज भेज सकते हैं और इसके साथ ही आप यहां से लोकेशन भी ट्रेस कर सकते हैं।

एक बात का खास तौर पर ध्यान रखें। आप इस App से तभी ट्रेस कर सकते हैं। जब आपके मोबाइल का Internet और GPS लोकेशन ON हो। 

इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको काफी ज्यादा नॉलेज मिला होगा तो आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं।



Post a Comment

0 Comments

DMCA.com Protection Status