Starlink क्या है और इसे टेलीकॉम इंडस्ट्री पर क्या नुकसान होगा।
आज के पोस्ट में हम जानेंगे, की starlink क्या है और अगर यह भारत में आता है। तो इससे टेलीकॉम इंडस्ट्री पर क्या असर पड़ेगा, तो चलिए जानते हैं।
क्या है StarLink
Starlink एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसमें आप सेटेलाइट के थ्रू इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस टेक्नोलॉजी में ना ही ऑप्टिकल फाइबर की जरूरत पड़ती है और ना ही टॉवर की जरूरत पड़ती है। ये इंटरनेट डायरेक्ट सैटेलाइट के जरिए आप तक पहुंचती है। यह ऐसे इलाकों के लिए फायदेमंद होगा जहां पर पहाड़ी इलाके हो या फिर ऐसी जगह जहां पर इंटरनेट Available ना हो। Starlink की सर्विस Space X द्वारा प्रोवाइड की जाती है और इसके मालिक एलोन मस्क है।
ऐसे में आपके मन में ये सवाल जरूर आयेगा की इसके आने से टेलीकॉम कंपनियों पर क्या असर पड़ेगा।
टेलीकॉम कंपनियों को यह नुकसान देखने को मिलेगा कि उनके कंज्यूमर कम हो सकते हैं और कंपनियों के बीच Competition काफी ज्यादा बढ़ जाएगा। ऐसे में जो भी कंपनी अच्छी सर्विस और कम पैसे में प्लान देगी। कंज्यूमर उसी कंपनी की सर्विस लेना पसंद करेंगे।
तो आप अब समझ गए होंगे की StarLink क्या होता है। अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो हमें कमेंट में जरूर बताएं।
0 Comments
If you have any doubt then you can comment us