Voter List में नाम कैसे चेक करें
आज के पोस्ट में हम जानेंगे की वोटर लिस्ट में नाम Online कैसे चेक करें ?
अगर आपको वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करना है तो आप इस स्टेप को फॉलो करें।
Step 1
सबसे पहले Chrome को ओपन करें और यहां पर सर्च बॉक्स में टाइप करें Search Electoral Roll, यहां पर आपको एक वेबसाइट दिख जाएगी। आप पहली वाली वेबसाइट पर क्लिक करें या फिर आप चाहे तो इस Link 👉 Search Name पर क्लिक करके डायरेक्ट Main पेज पर जा सकते हैं।
Step 2
Main पेज पर आने के बाद यहां पर आपको 3 Option देखने को मिलेंगे। Search by Details, Search by Epic, Search by Mobile, इन सभी 3 Option को एक-एक करके देखते हैं।
Search by Detail
इस ऑप्शन का आप तब इस्तेमाल कर सकते हैं जब आपको अपना Voter ID का नंबर नहीं पता है। और आपके पास कोई भी वोटर आईडी से लिंक मोबाइल नंबर नहीं है।
अगर आप इस वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हो। तो यहां पर आपके सामने एक फॉर्म आ जाएगा जैसे कि State Name, Personal Detail, Birth Detail, Location Details यह सब Information डालने के बाद आपको Search वाले बटन पर क्लिक करना है। अगर आपका सारा Detail सही है, तब आपके सामने आपके वोटर लिस्ट का डिटेल आ जाएगा।
Search by Epic
इस ऑप्शन का आप तब इस्तेमाल कर सकते हैं जब आपके पास आपका Voter ID का नंबर है तो आप यहां पर अपना वोटर आईडी का नंबर डालकर पता कर सकते है।
Search by Mobile
अगर आपका Voter ID से मोबाइल नंबर लिंक है और वह मोबाइल नंबर आपके पास है। तब आप इस वाले ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस पोस्ट में आपको पता चला होगा की वोटर लिस्ट में नाम कैसे चेक करें। तो आपको जानकारी कैसी लगी। हमें कमेंट में जरूर बताएं।
0 Comments
If you have any doubt then you can comment us