किसी भी Sim Card का नंबर कैसे पता करें

 किसी भी Sim Card का नंबर कैसे पता करें

SIM Card Number

आज के पोस्ट में हम जानेंगे कि किसी भी सिम कार्ड (Jio, Airtel, Vi, BSNL) का नंबर कैसे पता करें। क्या होता है कि कई बार हमें अपने सिम कार्ड का नंबर पता नहीं होता है या फिर हम भूल जाते हैं ऐसे में हमें समझ में नहीं आता कि उस सिम कार्ड का नंबर कैसे निकाले, तो इस पोस्ट में हम जानेंगे की सिम कार्ड का नंबर किस तरीके से निकाल सकते हैं।


सिम कार्ड का नंबर निकालने के लिए इस स्टेप को फॉलो करें।


Jio का नंबर कैसे पता करें

JIO SIM Card

अगर आपके पास जिओ का सिम कार्ड है और आपको उसका नंबर नहीं पता है तो आपको अपने Phone के Dialer में जाना है और अपने जियो के नंबर से 1299 पर Call करना है इसके बाद आपको मैसेज में एक SMS आएगा और उसमें आपको आपका जिओ का नंबर दिख जाएगा तो आप इस तरीके से जियो का नंबर पता कर सकते हैं।


Airtel का नंबर कैसे पता करें

Airtel SIM Card

अगर आपके पास एयरटेल का सिम कार्ड है और आपको उसका नंबर नहीं पता है तो ऐसे में आपको अपने फोन के Dialer में जाना है और वहां पर Airtel के सिम से इस USSD Code *282# को Dial करना है और इसके बाद आपको एक फ्लैश मैसेज में आपका नंबर दिख जाएगा।


Vi का नंबर कैसे पता करें 

Vi SIM Card
अगर आपके पास वोडाफोन आइडिया का सिम कार्ड है तो ऐसे में आपको अपने फोन के Dialer में जाना है और आपको इस USSD Code *199# को Dial करना है और इसके बाद आपको एक फ्लैश मैसेज में आपका नंबर दिख जाएगा।


BSNL का नंबर कैसे पता करें 

BSNL SIM Card

अगर आपको BSNL के सिम कार्ड का नंबर पता करना है तो ऐसे में आपको अपने फोन के Dialer में जाना है और इस USSD Code *222# को Dial करना है इसके बाद आपको एक फ्लैश मैसेज में आपका नंबर दिख जाएगा।


आज के आर्टिकल में आपको सीखने को मिला की सिम कार्ड का नंबर कैसे पता करें। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी, तो हमें कमेंट में जरूर बताएं।






Post a Comment

0 Comments

DMCA.com Protection Status