किसी भी Sim Card का नंबर कैसे पता करें
सिम कार्ड का नंबर निकालने के लिए इस स्टेप को फॉलो करें।
Jio का नंबर कैसे पता करें
अगर आपके पास जिओ का सिम कार्ड है और आपको उसका नंबर नहीं पता है तो आपको अपने Phone के Dialer में जाना है और अपने जियो के नंबर से 1299 पर Call करना है इसके बाद आपको मैसेज में एक SMS आएगा और उसमें आपको आपका जिओ का नंबर दिख जाएगा तो आप इस तरीके से जियो का नंबर पता कर सकते हैं।
Airtel का नंबर कैसे पता करें
अगर आपके पास एयरटेल का सिम कार्ड है और आपको उसका नंबर नहीं पता है तो ऐसे में आपको अपने फोन के Dialer में जाना है और वहां पर Airtel के सिम से इस USSD Code *282# को Dial करना है और इसके बाद आपको एक फ्लैश मैसेज में आपका नंबर दिख जाएगा।
Vi का नंबर कैसे पता करें
BSNL का नंबर कैसे पता करें
अगर आपको BSNL के सिम कार्ड का नंबर पता करना है तो ऐसे में आपको अपने फोन के Dialer में जाना है और इस USSD Code *222# को Dial करना है इसके बाद आपको एक फ्लैश मैसेज में आपका नंबर दिख जाएगा।
आज के आर्टिकल में आपको सीखने को मिला की सिम कार्ड का नंबर कैसे पता करें। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी, तो हमें कमेंट में जरूर बताएं।
0 Comments
If you have any doubt then you can comment us