बिना किसी ऐप के Instagram Reels को Download करें

 बिना किसी ऐप के Instagram Reels को Download करें

Instagram Reels


आज के पोस्ट में हम जानेंगे कि इंस्टाग्राम के Reels को बिना किसी ऐप यानी कि बिना कोई थर्ड पार्टी ऐप के कैसे डाउनलोड करें, तो चलिए जानते हैं।


Instagram Reels को डाउनलोड करने के लिए इस स्टेप को फॉलो करें:

Instagram Reels

इंस्टाग्राम को Open करें और ओपन करने के बाद Reel  वाले सेक्शन में जाना है और आपको जो भी रील डाउनलोड करना है उस रील पर क्लिक करें।

रील के सामने आपको Share ↗️ का बटन दिख जाएगा, तो आप उस बटन पर क्लिक करें और यहां पर आपको कई सारे ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे इसे थोड़ा स्क्रॉल करें और  यहां पर आपको Download ⬇️ का एक ऑप्शन दिख जाएगा। आप इस पर क्लिक करके कोई भी Reel को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और यह रील आपके गैलरी में Save हो जाएगी।


Note :- अगर आपको इंस्टाग्राम में Download का यह ऑप्शन नहीं दिखता है, तो आप अपने इंस्टाग्राम ऐप को अपडेट कर ले तो आपको यह ऑप्शन दिख जाएगा।


इस आर्टिकल में हमने जाना कि इंस्टाग्राम रील को बिना किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के डाउनलोड कैसे करें। अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा, तो हमें कमेंट में जरूर बताएं।



Post a Comment

0 Comments

DMCA.com Protection Status