Whatsapp से किसी को भी HD क्वालिटी में Photo Send करें

 Whatsapp से किसी को भी HD क्वालिटी में Photo Send करें

WhatsApp


आज के पोस्ट में हम जानेंगे कि व्हाट्सएप से किसी को भी HD क्वालिटी में फोटो या वीडियो कैसे सेंड करें। कुछ समय पहले व्हाट्सएप से आप HD क्वालिटी का फोटो सेंड नहीं कर सकते थे, क्योंकि व्हाट्सएप में ऑटोमेटिक Image Compress हो जाता था लेकिन नया अपडेट आने के बाद आप व्हाट्सएप के जरिए HD क्वालिटी में फोटो या वीडियो Send कर सकते हैं।


Whatsapp से HD फोटो सेंड करने के लिए इस स्टेप को फॉलो करें:

WhatsApp

सबसे पहले व्हाट्सएप को Open करें और जिसको भी फोटो सेंड करना है उसके Chat Window को ओपन करें।

WhatsApp

यहां पर आपको कई ऑप्शन दिए जाते हैं आप Camera वाले Icon पर क्लिक करके अपने फोटो को सेलेक्ट कर ले, जो भी फोटो आपको सेंड करना है।


WhatsApp

फोटो सेलेक्ट करने के बाद ऊपर देखिए, आपको HD का ऑप्शन दिख जाएगा इस पर क्लिक करके आप अपनी फोटो को HD / SD क्वालिटी में चेंज कर सकते हैं और यहां से HD क्वालिटी में सेलेक्ट करने के बाद आप किसी को भी फोटो सेंड कर सकते हैं और आपका जो भी फोटो है वह सामने वाले को HD क्वालिटी में सेंड होगा।

Note :- अगर आपको व्हाट्सएप में यह ऑप्शन नहीं दिखता है तो आप अपने व्हाट्सएप को अपडेट कर ले, तब आपको यह ऑप्शन दिखने लगेगा।


इस आर्टिकल में आपको सीखने को मिला होगा कि आप व्हाट्सएप के जरिए किसी को HD क्वालिटी में फोटो या वीडियो को कैसे सेंड करें। अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा, तो हमें कमेंट में जरूर बताएं।






Post a Comment

0 Comments

DMCA.com Protection Status