बिना Blue Tick के कैसे पढ़े Whatsapp Message

 बिना Blue Tick के कैसे पढ़े Whatsapp Message

WhatsApp Blue Tick

आज की पोस्ट में हम जानेंगे कि बिना Blue Tick के व्हाट्सएप मैसेज कैसे पढ़े। बिना Blue Tick के व्हाट्सएप मैसेज को आप बड़ी आसानी से पढ़ सकते हैं। इसके लिए आपको कोई भी थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है, तो चलिए इसे डिटेल में जानते हैं।


इस स्टेप को फॉलो करें 

WhatsApp Click

1️⃣ बिना Blue Tick के व्हाट्सएप मैसेज को पढ़ने के लिए आपको एक काम करना है। सबसे पहले आपको अपने फोन के Screen पर 5 Second के लिए क्लिक करके रखना है।


WhatsApp Widget

2️⃣ इसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार से Widgets का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा। हर फोन में आपको अलग-अलग तरीके से देखने को मिलेगा, तो आप अपने फोन में इसे ढूंढ ले अगर आपको समझ में नहीं आ रहा है तो आप ऊपर image में देख सकते है।


WhatsApp Icon

3️⃣ इस Widgets वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और क्लिक करने के बाद आपको यहां पर व्हाट्सएप का Icon को ढूंढना है। आप उसे ढूंढ ले और ढूंढने के बाद इस पर क्लिक करके रखें और उसे Main Screen पर लेकर आएं।


WhatsApp

4️⃣ Main Screen पर लेकर आने के बाद यह Widget आपको कुछ इस प्रकार से देखने को मिलेगा। आप इमेज में देख सकते हैं।


WhatsApp

5️⃣ अब आपको कुछ भी नहीं करना है आपके व्हाट्सएप पर जो भी मैसेज आएंगे वह इस Widgets के जरिए आपको दिख जाएंगे और अगर आपको इस मैसेज को पढ़ाना है तो आप इसे स्क्रॉल करके पढ़ सकते हैं। अगर आप इस Widget पर क्लिक करेंगे तभी आप डायरेक्ट व्हाट्सएप में जाएंगे वरना नहीं। तो आपको इस विजिट पर क्लिक नहीं करना है, आपको सिर्फ Scroll करना है। जैसे आप इसे Scroll करेंगे आपको सारे मैसेज दिखते जाएंगे और सामने वाले को पता भी नहीं चलेगा की आपने उसके मैसेज को पढ़ा है।

आपको यह जानकारी कैसी लगी, हमें कमेंट में जरूर बताएं।





Post a Comment

0 Comments

DMCA.com Protection Status