Documents के सारे काम करें सिर्फ एक वेबसाइट से
आज के पोस्ट में हम जानेंगे एक ऐसी वेबसाइट के बारे में जिसका इस्तेमाल करके आप PDF to Word, Word to PDF, Ai Image Generator, Image Compressor जैसे अलग-अलग तरह के फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं और इसके लिए आपको अलग-अलग वेबसाइट पर जाने की जरूर त नहीं पड़ेगी। यह बिलकुल फ्री है इसके लिए आपको एक भी रुपए देने की जरूरत नहीं है, तो चलिए इसे डिटेल में जानते हैं।
सबसे पहले आपको Chrome में जाना है और सर्च बॉक्स में tinywow लिखकर सर्च करना है, आपके सामने यह वेबसाइट दिख जाएगी। आपको इस पर क्लिक करना है आप चाहे तो इस 👉 Link पर क्लिक करके डायरेक्ट जा सकते हैं।
यहां से आप कई तरह के टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे की, Edit PDF, Remove Background, JPG to PDF, Merge PDF, PDF Unlock, Article Writer इसके अलावा भी आप कई अलग-अलग तरह के टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस वेबसाइट को इस्तेमाल करके आपको कैसा लगा, हमें कमेंट में जरूर बताएं।
0 Comments
If you have any doubt then you can comment us