मोबाइल पर आनेवाले Ads को कैसे बंद करें
आज के पोस्ट में हम जानेंगे मोबाइल स्क्रीन पर आने वाले Ads को कैसे बंद करें, तो आईए जानते है।
मोबाइल स्क्रीन पर आनेवाले ऐड को ऐसे बंद करें
सबसे पहले आप अपने फोन की Main Setting में जाएं और सेटिंग में जाने के बाद Scroll करके नीचे आए। यहां पर आपको Google का यह ऑप्शन दिख जाएगा आप इसपर क्लिक करें। यहां पर आपको Manage your Google Account का ऑप्शन दिख जाएगा, आप इसपर क्लिक करें।
क्लिक करने के बाद आपके सामने इस तरह का पेज दिखेगा। यहां पर आप Data and Privacy वाली ऑप्शन पर क्लिक करें। इतना करने के बाद आप Scroll करके नीचे आए। यहां पर आपको My Ad Center का यह ऑप्शन दिख जाएगा। आप इसपर क्लिक करें। अगले पेज पर आपको Right Side में ऊपर Personalised ads का आप्शन मिलेगा। आप इस ऑप्शन को Off कर दे।
इतना करने के बाद आपको Back लेना है और इस पेज पर आ जाना है। यहां पर आपको All Services का यह Tab दिखेगा, आप इसपर क्लिक करें। इस Tab के अंदर आपको Ads का ऑप्शन दिखेगा आप इसपर क्लिक करे।
इसके बाद यहां पर आपको तीसरा ऑप्शन Delete Advertising ID का दिख जाएगा। आप इसपर क्लिक करके Advertising ID को delet कर दे।इतना स्टेप फॉलो करने के बाद अब आपके मोबाइल पर किसी भी प्रकार का Ads देखने को नहीं मिलेगा।
तो आपको जानकारी कैसी लगी, हमें कमेंट में जरूर बताएं।





0 Comments
If you have any doubt then you can comment us