Vi (Vodafone Idea) फ्री में 2GB डाटा कैसे Claim करें
आज के पोस्ट में हम जानेंगे, अगर आप वोडाफोन आइडिया के यूजर है तो ऐसे में वोडाफोन आइडिया आपको 2GB तक का महीने में फ्री डाटा देता है और आप इसे फ्री में Claim कर सकते हैं, तो इसे क्लेम कैसे करें आइए जानते हैं।
2GB का डाटा कैसे क्लेम करें
इसके लिए सबसे पहले आप V! के ऐप को इंस्टॉल कर ले और इसमें लॉगिन कर ले। लॉगिन हो जाने के बाद यहां पर आपको Recharge Now का बटन दिख जाएगा, आप इसपर क्लिक करें। आप ऊपर इमेज में देख सकते हैं।
Recharge Now पर क्लिक करने के बाद यहां पर आपको कई सारे प्लान देखने को मिल जाएंगे, तो आपको प्लान नहीं लेना है यहां पर देखिए आपको एक ऑप्शन देखने को मिलेगा Data का आप इस डाटा वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे, यहां पर आपको नीचे एक मैसेज दिख जाएगा। इसमें आपको 1GB Data Free का ऑप्शन दिखने लगेगा तो आप इस ऑप्शन पर क्लिक करें और यहां पर क्लिक करने के बाद आप आसानी से 1GB का डाटा फ्री में क्लेम कर सकते हैं।
Note : आप 1 दिन में सिर्फ 1GB Data क्लेम कर सकते हैं और महीने में सिर्फ जो 2GB Data ही क्लेम कर सकते हैं। Free 2 GB Data पाने के लिए आपको कम से कम ₹ 299 या उससे ऊपर का प्लान लेना होगा।
आपको यह जानकारी कैसी लगी है, हमें कमेंट में जरूर बताएं।
0 Comments
If you have any doubt then you can comment us