Jio की Call History कैसे निकाले
आज के पोस्ट में हम जानेंगे Jio की कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले, तो चलिए जानते है।
Jio की Call History के कई सारे फायदे हैं। आप जियो की कॉल हिस्ट्री के जरिए, अगर कोई Call History का नंबर डिलीट कर देता है तो आप Jio Call History के जरिए उस नंबर के बारे में पता कर सकते हैं, कि वह नंबर कौन सा था। इसके अलावा आप Jio के नंबर से कहां- कहां कॉल किया गया था, वह भी पता कर सकते है। लेकिन आप इसका गलत इस्तेमाल न करें।
ऐसे चेक करें Jio की Call History
सबसे पहले आप Play Store से My Jio नाम की एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर ले। इसके बाद App को Open करके, इसमें लोगिन कर ले।
लॉगिन हो जाने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार से इंटरफेस देखने को मिल जाएगा। आप अपने राइट साइड में नीचे देखेंगे तो आपको ☰ यह Tab दिखेगा आप इस Tab पर क्लिक करें। अगले पेज पर आपको Statement का Tab दिख जायेगा, आप इस Tab पर क्लिक करें।
यहां पर आपको तीन ऑप्शन दिए जाते हैं Email, Download और View Statement आपको जिस भी फॉर्मेट में स्टेटमेंट को लेना है। आप उस ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते है जैसे कि, अगर आपको ईमेल के जरिए चाहिए तो आप ईमेल वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और अगर आपको डाउनलोड करना है तो आप डाउनलोड वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। आप एक बार में 30 दिन का स्टेटमेंट निकाल सकते हैं। इसके बाद आपको नीचे बटन दिख जाएगा। आप उस पर क्लिक करें, अगर आप डाउनलोड वाला ऑप्शन सिलेक्ट करते हैं तो आपको डाउनलोड फाइल दिख जाएगा और अगर आप ईमेल वाले ऑप्शन सेलेक्ट करते हैं तो वह आपके रजिस्टर ईमेल पर आ जाएगा। आप अपना Email चेक कर सकते हैं।
इस स्टेप को फॉलो करके आप बड़ी आसानी से जियो के स्टेटमेंट को निकाल सकते हैं, तो आपको जानकारी कैसी लगी। हमें कमेंट में जरूर बताएं।
0 Comments
If you have any doubt then you can comment us