किसी Photo का Background कैसे रिमूव करें

 किसी Photo का Background कैसे रिमूव करें

BG Remover

आज की पोस्ट में हम जानेंगे एक ऐसी वेबसाइट के बारे में जिसके जरिए आप किसी भी फोटो के बैकग्राउंड को Remove कर सकते हैं वह भी बिल्कुल फ्री में। इसके लिए आपको एक भी रुपए देने की जरूरत नहीं है, तो चलिए जानते हैं कि बैकग्राउंड को रिमूव कैसे करें।


फोटो का बैकग्राउंड कैसे हटाए


Background remover

सबसे पहले Chrome को ओपन करें और Search Box में bg remover लिखकर सर्च करें आपके सामने ये वेबसाइट दिख जाएगी, आप इस पर क्लिक करें। इसके बाद अगला पेज ओपन होगा। अगर आपको डायरेक्ट जाना है, तो आप इस 👉 Remove Background पर क्लिक करके डायरेक्ट जा सकते है।


bg remover

अगले पेज पर आपको Upload का यह बटन दिख जाएगा। आपको उसपर क्लिक करना है और आपको जिस भी इमेज का बैकग्राउंड रिमूव करना है उस इमेज को सेलेक्ट कर ले। इतना करने के बाद आपके इमेज का बैकग्राउंड कुछ ही सेकंड के अंदर रिमूव हो जाएगा। उसके बाद आपको नीचे डाउनलोड का ऑप्शन दिखेगा, आप वहां से क्लिक करके अपने इमेज को डाउनलोड कर सकते हैं।


bg remover

आप इस वेबसाइट के जरिए अलग-अलग तरह के बैकग्राउंड भी लगा सकते हैं और यह सब बिल्कुल फ्री है। आपको इसके लिए एक भी रुपए देने की जरूरत नहीं है।

कुछ इस तरीके से आप अपने फोटो के बैकग्राउंड को रिमूव कर सकते हैं, तो आपको जानकारी कैसी लगी, हमें कमेंट में जरूर बताएं।

Post a Comment

0 Comments

DMCA.com Protection Status