Photo को Video में कैसे Convert करें
आज के पोस्ट में हम जानेंगे की फोटो को वीडियो में कैसे कन्वर्ट करें, तो आईए जानते हैं।
कन्वर्ट करने के लिए इस स्टेप को फॉलो करें
सबसे पहले Chrome को ओपन करें और यहां पर सर्च बॉक्स में Runwayml लिखकर टाइप करें अगर आप चाहे तो इस लिंक पर 👉 Click Here क्लिक करके डायरेक्ट वेबसाइट पर जा सकते है।
Search करने के बाद आपको यहां पर यह वेबसाइट दिख जाएगा। आप इस वेबसाइट पर क्लिक करें।
आपके सामने यह वेबसाइट ओपन हो जाएगी तो आप नीचे देखिए आपको यह ऑप्शन TRY RUNWAY FOR FREE दिखेगा। आप इस पर क्लिक करके यहां से Account Create करें। लॉगिन हो जाने के बाद आपको Scroll करके नीचे आना है, यहां पर आपको एक ऑप्शन देखने को मिलेगा Text/Image to Video आप इस Tab पर क्लिक करें।
इस पेज पर आने के बाद आपको जिस भी Image को Video में कन्वर्ट करना है उस इमेज को यहां से अपलोड करें। उसके बाद आप Generate 4s वाले button पर क्लिक करें और कुछ सेकंड Wait करें।
यहां पर आपका इमेज वीडियो में कन्वर्ट हो गया है और आपको साइड में ⬇️ Download का ऑप्शन दिख जाएगा। आप इसपर क्लिक करके इस वीडियो को डाउनलोड कर सकते है।
इस Website के जरिए आप Remove Background, Text to Image, Text to Speech, Image to Image, Video to Video जैसे फीचर्स का भी इस्तेमाल कर सकते है।
आपको यह वेबसाइट कैसा लगा, हमें कमेंट में जरूर बताएं।
0 Comments
If you have any doubt then you can comment us