PF का UAN नंबर कैसे पता करें ?

 PF का UAN नंबर कैसे पता करें ?

Know Your UAN

अगर आप जॉब करते हैं, तो ऐसे में आपके पास PF Account जरूर होगा। कई बार काम की वजह से लोग UAN नंबर भूल जाते हैं। अगर आप भी UAN नंबर भूल गए हैं, तो आज के पोस्ट में हम जानने वाले हैं कि UAN नंबर कैसे पता करें।


UAN Number कैसे पता करें

UAN Number

सबसे पहले Chrome को ओपन करें और Search Box में Know Your UAN लिखकर सर्च करें। आपके सामने ये वेबसाइट दिख जाएगी। आप इस पर क्लिक करें। इसके बाद अगला पेज ओपन होगा आपको Scroll करके नीचे आना है और यहां पर आपको Know Your UAN का बटन दिखेगा, आपको इस पर क्लिक करना है। अगर आपको डायरेक्ट जाना है तो आप इस 👉 Link पर क्लिक करके डायरेक्ट जा सकते है।


Check PF Number

अगले पेज पर आपको इस तरह का फॉर्म दिख जाएगा। आपको यहां पर अपना Mobile Number और Captcha डालकर सेंड Request OTP पर क्लिक करना है, इसके बाद OTP और Captcha डालकर Validate OTP वाले बटन पर क्लिक करना है। इतना करते ही आपका ओटीपी वेरीफाई हो जाएगा और आपके सामने अगला पेज ओपन हो जाएगा।

Note :- अगर Server Down (वेबसाईट ओपन न हो) रहे तब कुछ समय बाद try करें।


UAN Number

इस पेज पर आने के बाद आपको अपना Name, Date of Birth, Aadhaar Number और Captcha डालना है। आपके PF में जो भी डिटेल है वही डिटेल भरे। इसके बाद Show My UAN वाले बटन पर क्लिक करें, इतना करते ही आपको आपका UAN Number दिख जाएगा।

कुछ इस प्रकार से आप अपना UAN Number पता कर सकते हैं तो आपको जानकारी कैसी लगी, हमें कमेंट में जरूर बताएं।


















Post a Comment

0 Comments

DMCA.com Protection Status