कैसे बनाए 3D AI Image
आज के पोस्ट में हम जानेंगे कि, 3D AI Image कैसे Create करे, तो चलिए जानते हैं।
3D AI Image बनाने के लिए आप इस 👉 Image Creator लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट वेबसाइट पर जा सकते हैं या फिर Microsoft के इस एप्लीकेशन 👉 Bing को Install कर सकते हैं।
Link पर क्लिक करने के बाद आपको Microsoft का एक Account बनाना पड़ेगा। अगर आपके पास अकाउंट है तो Login कर ले।अगर आप Microsoft में अकाउंट नहीं बनाते हैं या फिर Login नहीं करते हैं तो आप Image Download नहीं कर पाएंगे। इस बात का ध्यान रखें।
Main पेज पर आने के बाद आपको यहां पर यह खाली बॉक्स का ऑप्शन दिख जाएगा। आप ऊपर फोटो में देख सकते है इस खाली बॉक्स में आपको Prompt को Paste करना होगा और वह Prompt मैंने नीचे दिया हुआ है। आप Prompt को Paste करके अलग-अलग तरह के AI Image को Create कर सकते हैं।
Promot :-
3D realistic famouse building of "Country Name" with words " City Name" in 3D style and shinny glass effect writen, add flag, with white background.
Note :- इस Prompt में आपको कुछ भी Change नहीं करना है। आपको सिर्फ "Country Name" में उस Country का नाम डालना है जो आप चाहते है और "City Name" में आपको उस City या Place का नाम डालना है जिसका इमेज आपको चाहिए। इसके अलावा कोई भी Changes नहीं करना है।
आपको यह जानकारी कैसी लगी, हमें कमेंट में जरूर बताएं।
0 Comments
If you have any doubt then you can comment us