कमाल की है यह Websites
आज के पोस्ट में हम जानेंगे कुछ ऐसी Amazing Websites के बारे में। जिसे इस्तेमाल करके आप चौंक जाएंगे और हो सके तो शायद आप इस वेबसाइट के बारे में पहले से नहीं जानते होंगे। चलिए जानते है, इस अमेजिंग वेबसाइट के बारे में।
(1) Drop Bear
Google को ओपन करें और सर्च बॉक्स में Drop Bear लिखकर सर्च करें। इतना लिखने के बाद आपको यहां पर एक भालू का लेबल दिखेगा, आपको इस पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके इस पेज पर एक भालू ऊपर से नीचे Jump करता हुआ दिखेगा और यह काफी Amazing है। आप इसे करके देख सकते हैं।
(2) Chicxulub
Google को ओपन करें और सर्च बॉक्स में Chicxulub लिखकर सर्च करें। इतना लिखने के बाद आपको इस पेज पर एक धूमकेतु (Comet) गिरता हुआ दिखेगा और यह काफी Amazing है। आप इसे Try करके देख सकते हैं।
(3) Dart Mission
Google को ओपन करें और सर्च बॉक्स में Dart Mission लिखकर सर्च करें। इतना लिखने के बाद आपको इस पेज पर एक सैटेलाइट गिरता हुआ दिखेगा, आप इसे Try करके देख सकते हैं।
(4) Last of Us
Google को ओपन करें और सर्च बॉक्स में Last of Us लिखकर सर्च करें। इतना लिखने के बाद आपको नीचे Mashroom का Icon दिखेगा, आपको इसपर क्लिक करना है। आप जितनी बार Mashroom पर क्लिक करेंगे, आपका पेज फंगस से भरता चला जायेगा। आप इसे जरूर try करें।
आपको यह कुछ Amazing Websites ट्राई करने के बाद कैसी लगी, हमें कमेंट में जरूर बताएं।
0 Comments
If you have any doubt then you can comment us