Jio का 5GB Cloud Storage Free में कैसे ले ?

Jio का 5GB Cloud Storage Free में कैसे ले ?

Jio Cloud Storage

आज के पोस्ट में हम जानेंगे जिओ का 5GB क्लाउड स्टोरेज फ्री में कैसे ले। अगर आप जिओ के यूजर है, तो ऐसे में जिओ आपको Free में 5GB तक का क्लाउड स्टोरेज दे रहा है। अगर आप इसे लेना चाहते हैं, तो आप इन स्टेप को फॉलो करें।


Free में लें 5GB का Cloud Storage 


Jio Cloud Storage

सबसे पहले आपको प्ले स्टोर में जाना है और वहां से👉 Install JioCloud App  नाम के एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना है और इंस्टॉल करने के बाद आपको इसमें अपने जियो के नंबर से लॉगिन कर लेना है। इसके बाद यहां से आप फोटो, वीडियो को इस ऐप के जरिए अपलोड कर सकते हैं और यहां पर आपको 5GB तक का फ्री क्लाउड स्टोरेज दिया जाता है यानी कि आप फ्री में 5GB तक का स्टोरेज ले सकते हैं।

 आप इसे कहीं से भी ऑनलाइन एक्सेस कर सकते हैं। यह काम आप जियो के Cloud Storage वेबसाइट के जरिए या फिर एप्लीकेशन का भी इस्तेमाल करके भी कर सकते हैं। आपको जानकारी कैसी लगी, हमें कमेंट में जरूर बताएं।




Post a Comment

0 Comments

DMCA.com Protection Status