ABHA Card को कैसे डाउनलोड करें
आज के पोस्ट में हम जानेंगे कि ABHA Card को डाउनलोड कैसे करें, तो चलिए जानते हैं।
इसे पहले जान लीजिए कि ABHA Card क्या होता है। आभा कार्ड एक तरह का डिजिटल हेल्थ कार्ड होता है जिसमें आप अपने सारे मेडिकल की जानकारी स्टोर करके रख सकते हैं। यह पूरी तरह से डिजिटल होता है। इसमें आपका कोई भी मेडिकल की जानकारी गुम होने की प्रॉब्लम नहीं होती है और आप इसका कहीं पर भी अस्पताल में इस्तेमाल कर सकते हैं।
ABHA Card को कैसे डाउनलोड करें
सबसे पहले आपको Chrome को open करना है और Search Box में ABHA Card Download लिखकर सर्च करना है इसके बाद आपको कई सारी वेबसाइट दिख जाएगी, तो आपको पहली वाली वेबसाइट पर क्लिक करना है। आप इस 👉 Link पर क्लिक करके डायरेक्ट भी जा सकते हैं।
इस पेज पर आने के बाद देखिए यहां पर आपको Login का ऑप्शन दिखेगा। आप इस पर क्लिक करें और यहां से आप अपना Mobile Number या फिर ABHA Card का नंबर डालकर और Captcha डालकर यहां से Login करें।
यहां पर आपका प्रोफाइल दिख जाएगा तो देखिए यहां पर एक ऑप्शन देखने को मिलेगा View Profile, आप इस पर क्लिक करें। जैसे आप इस पर क्लिक करेंगे एक नया पेज ओपन होगा और वहां पर आपको ऊपर Download ABHA Card का ऑप्शन दिख जाएगा। आप इस पर क्लिक करके आसानी से ABHA Card को डाउनलोड कर सकते हैं।
कुछ इस प्रकार से आप ABHA Card को डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपका ABHA Card नहीं बना है, तो आप 👉 Creat ABHA Card पर क्लिक करके आसानी से ABHA Card बना सकते हैं। आपको जानकारी कैसी लगी, हमें कमेंट में जरूर बताएं।
0 Comments
If you have any doubt then you can comment us