Vi की Call History कैसे निकाले ?
आज के पोस्ट में हम जानेंगे कि वोडाफोन आइडिया की कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले, तो चलिए जानते है।
Vi की Call History को निकालने के लिए सबसे पहले Vi के ऐप को ओपन करें। इसके बाद नीचे देखें यहां पर Account का आइकन दिख जाएगा, आप इस पर क्लिक करें। आप चाहे तो इमेज में ऊपर देख सकते हैं।
अगले पेज पर आपको Recharge History & Prepaid bills का ऑप्शन दिखेगा आप इसपर क्लिक करें।
इस पेज पर आपको ऊपर ही Email Bill का ऑप्शन दिख जाएगा। आप इसपर क्लिक करके जिस भी महीने का कॉल हिस्ट्री निकालना चाहते है यहां से सेलेक्ट कर ले और लास्ट में email bill का button दिखेगा। आप इसपर क्लिक करें और कुछ मिनट बाद आप रजिस्टर्ड ईमेल पर क्लिक करके Vi का कॉल हिस्ट्री देख सकते है।
आपको यह जानकारी कैसी लगी, हमें कमेंट में जरूर बताएं।
0 Comments
If you have any doubt then you can comment us