Vi की Call History कैसे निकाले ?

 Vi की Call History कैसे निकाले ? 

Vi Call history

आज के पोस्ट में हम जानेंगे कि वोडाफोन आइडिया की कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले, तो चलिए जानते है।


Vi Call history

Vi की Call History को निकालने के लिए सबसे पहले Vi के ऐप को ओपन करें। इसके बाद नीचे देखें यहां पर Account का आइकन दिख जाएगा, आप इस पर क्लिक करें। आप चाहे तो इमेज में ऊपर देख सकते हैं।


Vi Call history

अगले पेज पर आपको Recharge History & Prepaid bills का ऑप्शन दिखेगा आप इसपर क्लिक करें। 


Vi Call history

इस पेज पर आपको ऊपर ही Email Bill का ऑप्शन दिख जाएगा। आप इसपर क्लिक करके जिस भी महीने का कॉल हिस्ट्री निकालना चाहते है यहां से सेलेक्ट कर ले और लास्ट में email bill का button दिखेगा। आप इसपर क्लिक करें और कुछ मिनट बाद आप रजिस्टर्ड ईमेल पर क्लिक करके Vi का कॉल हिस्ट्री देख सकते है।

आपको यह जानकारी कैसी लगी, हमें कमेंट में जरूर बताएं।


Post a Comment

0 Comments

DMCA.com Protection Status