आपका फोन चोरी का है या नही, ऐसे पता करें ?
आज के पोस्ट में हम जानेंगे कि पुराना फोन अगर आप कहीं से लेते हैं। ऐसे में डाउट होता है कि वह फोन चोरी का है या नही, अगर चोरी का है तो कैसे पता करें।
ऐसे पता करें चोरी का फोन
चोरी के फोन के बारे में पता करने के लिए आप इस 👉 Link पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद आप डायरेक्ट वेबसाइट पर चले जाएंगे और वहां पर जाने के बाद आपको Captcha और Mobile Number डालकर Verify OTP पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको यहां पर उस मोबाइल का IMEI Number डालना है जिस मोबाइल को आपको चेक करना है।
IMEI Number नहीं पता है तो आप इस कोड को *#06# डायल करें और IMEI Number पता करें। इसके बाद उस IMEI Number को यहां पर डालें और डालने के बाद Submit पर क्लिक करें।
इसके बाद आपको उस फोन का स्टेटस दिख जाएगा कि आपका फोन चोरी का है कि नहीं। अगर चोरी का होगा तो Status में ब्लॉक लिखा हुआ दिखाई देगा और अगर चोरी का नहीं है, तो यहां पर आपको Status Valid दिखेगा। इस तरीके से आप IMEI Number का इस्तेमाल करके मोबाइल चोरी का है कि नहीं पता कर सकते हैं।
आपको जानकारी कैसी लगी, हमें कमेंट में जरूर बताएं।
0 Comments
If you have any doubt then you can comment us