Truecaller से अपना नाम कैसे हटाए ?
आज के पोस्ट में हम जानेंगे की Truecaller से अपना नाम और मोबाइल नंबर कैसे हटाए, तो चलिए जानते है।
Truecaller से ऐसे हटाए अपना नाम
🔴 सबसे पहले Truecaller app को ओपन करें और right side में ऊपर देखें आपको 3 डॉट ( ⋮ ) देखने को मिलेगा। आप इस पर क्लिक करके setting में जाएं।
🔴 इसके बाद Privacy Center पर क्लिक करे।
🔴 Scroll करके नीचे आएं, यहां Deactivate My Account पर क्लिक करें।
🔴 सारे ऑप्शन को ✅ check करके Yes, Continue पर क्लिक करें।
🔴 Next Continue पर क्लिक करें।
🔴 कोई भी reason select करके continue पर क्लिक करें।
🔴 इतना करने के बाद आप Truecaller App से automatically logout हो जाएंगे।
Trucaller से Mobile number को unlist करें
🔵 इसके बाद आपको इस लिंक 👉 Unlist Truecaller पर क्लिक करके इस वेबसाइट पर जाना है और Scroll करके नीचे आना है। यहां आपको No, I want to unlist का बटन दिखाई देगा, आप इसपर क्लिक करें।
🔵 यहां पर आप अपना मोबाइल नंबर +91 लिखकर डाले और I'm not a robot पर क्लिक करें।
🔵 इसके बाद आपको दो ऑप्शन मिलेंगे। आप दोनो को Yes कर दे और नीचे कोई Reason Select कर ले। इसके बाद Unlist वाले बटन पर क्लिक करें।
🔵 अगले पेज पर आपको Open SMS App वाले बटन पर क्लिक करना और यह आपके फोन के sms में चला जायेगा। आपको वहां से इस मैसेज को Send करना है इसके बाद आपका नंबर unlist हो जाएगा।
इतना स्टेप फॉलो करने के बाद आपका नाम और नंबर Truecaller से हट जायेगा।
0 Comments
If you have any doubt then you can comment us