WhatsApp से भेजे किसी को भी Live Location

WhatsApp से भेजे किसी को भी Live Location

WhatsApp Live Location

आज के पोस्ट में हम जानेंगे व्हाट्सएप से किसी को लाइव लोकेशन कैसे सेंड करें, तो चलिए जानते हैं। 


WhatsApp से Live Location कैसे Send करें ?

WhatsApp Live Location

सबसे पहले व्हाट्सएप ओपन करें और उसके बाद उस चैट को ओपन करें, जिसे लोकेशन को शेयर करना है। चैट को ओपन करने के बाद यहां पर आपको पिन📌 का ऑप्शन दिख जाएगा। आप ऊपर इमेज में देख सकते हैं,आप इस पर क्लिक करें। यहां पर आपको लोकेशन का ऑप्शन दिख जाएगा, इस पर क्लिक करें।


WhatsApp Live Location

इसके बाद अपना GPS ऑन कर दे। यहां पर आपके ऊपर ही Share Live Location का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें और यहां से आप अपने हिसाब से Hour सेलेक्ट कर ले, इसके बाद सेंड पर क्लिक करके इसे सेंड कर दे।


WhatsApp Live Location

यह लोकेशन आपने जितने घंटे के लिए सिलेक्ट किया है, उतना टाइम होने के बाद Automatically एक्सपायर हो जाएगा। अगर आप चाहते हैं कि टाइम से पहले live location बंद करना है तो यहां पर आपको Stop Sharing का बटन दिख जाएगा। आपको इसपर क्लिक करना है और इसके बाद आपका लाइव लोकेशन बंद हो जाएगा।

 कुछ इस प्रकार से आप किसी को भी अपना लाइव लोकेशन भेज सकते हैं, तो आपको जानकारी कैसी लगी, हमें कमेंट में जरूर बताएं।






Post a Comment

0 Comments

DMCA.com Protection Status