आधार कार्ड का इस्तेमाल कहां किया है ऐसे करें पता ?

आधार कार्ड का इस्तेमाल कहां किया है ऐसे करें पता

Aadhaar Card

आज के पोस्ट में हम जानेंगे। आधार कार्ड का इस्तेमाल कहां-कहां किया गया है और कब किया गया है कैसे पता करें? तो चलिए जानते है।


Note:- आधार से लिंक मोबाइल नंबर होना जरूरी है, तब आप इस सर्विस का इस्तेमाल कर पाएंगे।


ऐसे चेक करें आधार कार्ड की History 

सबसे पहले आपको इस website पर 👉 Aadhaar History  क्लिक करना है और आपके सामने आधार कार्ड की वेबसाइट ओपन हो जाएगी।

Aadhaar Card

यहां पर आपको Login का बटन दिख जाएगा। आप इसपर क्लिक करके Aadhaar Number, Captcha डाले और OTP डालकर submit करें।

इसके बाद आपको Scroll करके नीचे आना है। यहां पर आपको Authentication history का ऑप्शन दिखेगा आप उसपर क्लिक करें।

Aadhaar Card

यहा से Date Select कर ले जहां तक आपको आधार हिस्ट्री को देखना है और फिर आपको डिटेल दिख जाएगा की आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल कहां कहां हुआ है।


इस तरीके से आप आधार कार्ड की हिस्ट्री देख सकते है। आपको जानकारी कैसी लगी, हमें कमेंट में जरूर बताए।




Post a Comment

0 Comments

DMCA.com Protection Status