बीना इंटरनेट के इस्तेमाल करें Google Map

बीना इंटरनेट के इस्तेमाल करें Google Map 

Google Map

आज के पोस्ट में हम जानेंगे इंटरनेट कनेक्शन के बिना यानी की Offline Google Map का इस्तेमाल कैसे करें ? इसका फायदा आपको तब मिलता है जब आप ऐसे इलाके में है जहां पर Natwork Available नहीं है।


Offline Use करें Google Map


Google Map

🔵 सबसे पहले गूगल मैप (ऐप) को ओपन करें और राइट साइड में ऊपर Menu का Icon दिखेगा उसपर क्लिक करें। इसके बाद आपको नीचे Offline Map का ऑप्शन दिखाई देगा, आप उसपर क्लिक करें।

🔵 इसके बाद Select Your Own Map का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करें और जिस भी Area को Download करना है उसे Select कर ले और डाउनलोड पर क्लिक करें।

🔵 Map Download हो जाने के बाद आप इसे Offline कभी भी और कही पर भी इस्तेमाल कर सकते है बिना इंटरनेट। अगर आपको इसे delete करना है तो आप वापस उसी ऑप्शन पर जाकर इसे delete कर सकते है।


इस तरीके से आप बिना इंटरनेट के भी गूगल मैप का इस्तेमाल कर सकते है। आपको जानकारी कैसी लगी, हमें कॉमेंट में जरूर बताए।


Post a Comment

0 Comments

DMCA.com Protection Status