WhatsApp को कंप्यूटर पर कैसे चलाए ?

WhatsApp को कंप्यूटर पर कैसे चलाए ?

WhatsApp

आज के पोस्ट में हम जानेंगे की व्हाट्सएप को लैपटॉप या कंप्यूटर में कैसे चलाएं आइए जानते हैं।


Laptop में करें ये काम 

WhatsApp

लैपटॉप या कंप्यूटर को खोले और Chrome में जाकर Whatsapp Web लिखकर सर्च करें। यहां पर आपको एक QR Code दिखाई देगा। इस QR Code को मोबाइल वाले Whatsapp से Scan करें। आगे की जानकारी आपको नीचे मिल जाएगी।


Whatsapp में करें ये काम 

सबसे पहले WhatsApp को ओपन करें Right Side में आपको three dot (⋮) देखने को मिलेगा इस पर क्लिक करें। यहां पर आपको Linked Device का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें।

 यहां आपको QR Code Scan करने के लिए कहां जाएगा। आप इसपर क्लिक करके उस लैपटॉप/ कंप्यूटर में जाएं जहां पर आपने QR Code को Open करके रखा है और मोबाइल से Scan करें। 

इतना स्टेप फॉलो करने के बाद आपका WhatsApp Laptop से Connect हो जाएगा। अगर आपको इसे Logout करना है तो आपको Linked Device में logout का ऑप्शन मिल जाएगा।

इस तरह से आप Whatsapp को दूसरे device से connect कर सकते है,तो आपको जानकारी कैसी लगी, हमे कमेंट में जरूर बताएं।













Post a Comment

0 Comments

DMCA.com Protection Status