आधार कार्ड को कैसे करें Lock और Unlock
आज के पोस्ट में हम जानेंगे आधार कार्ड को लॉक कैसे करें, क्योंकि साइबर सिक्योरिटी काफी हद तक बढ़ गई है। ऐसे में आधार कार्ड को Secure रखना जरूरी है। आधार कार्ड लॉक होने के बाद आप (Fingerprint + Iris + Face ) Scan नहीं कर सकते। आप सिर्फ OTP वाले काम ही कर सकते हैं। अगर आप Aadhaar Lock Features का इस्तेमाल करते है तो आपके आधार कार्ड का कोई गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता।
ऐसे करें Aadhaar Card को Lock
आधार कार्ड को लॉक करने के लिए इस Link 👉 Lock Aadhaar Card पर क्लिक करें।
इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपका आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है, इस बात का आप खास तौर पर ध्यान रखें।
Link पर क्लिक करने के बाद आपके ऊपर ही Login का बटन दिख जाएगा। आप अपना आधार नंबर और ओटीपी डालकर लॉगिन करें।
लॉगिन हो जाने के बाद Scroll करके नीचे आएं यहां पर एक ऑप्शन देखने को मिलेगा, Lock /Unlock Biometric इस पर क्लिक करें।
इसके बाद आपको Next करते जाना है और लास्ट स्टेप में आपका आधार कार्ड lock हो जाएगा। अगर आपको इसे अनलॉक करना है तो आपको फिर से वही Step Follow करना होगा।
इस तरीके से आप आधार कार्ड को लॉक और अनलॉक कर सकते हैं। तो आपको जानकारी कैसी लगी, हमें कमेंट में जरूर बताएं।
0 Comments
If you have any doubt then you can comment us